बिग बॉस OTT विजेता एल्विश यादव पर मुकदमा दर्ज कर नोएडा पुलिस असमंजस में दिखाई दे रही है।
केस दर्ज होने के बाद भी पुलिस एल्विश को न तो वांछित बता रही है और न ही उसे पूछताछ के लिए बुला रही है।
वही इस प्रकरण के बाद कोतवाली सेक्टर-49 के थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया है। एल्विश पर रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के आरोप में कोतवाली सेक्टर-49 में मुकदमा दर्ज किया गया था।
वहीं अब तक एल्विश से पूछताछ के लिए भी नोएडा पुलिस ने संपर्क नहीं किया है।
पुलिस अभी भी एल्विश और जेल भेजे गए आरोपी राहुल के बीच का कनेक्शन जोड़ने में जुटी हुई है।
इस केस में नोएडा पुलिस का कहना है कि उसने अभी तक न तो एल्विश को क्लीन चिट दी है और न ही उसे आरोपी माना है।
अपर पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था आनंद कुलकर्णी का कहना है कि पुलिस अभी पूरे मामले की पड़ताल कर रही है और इसके बाद ही आगे की कोई कार्रवाई की जाएगी
वहीं इस मामले में वन विभाग की भी जांच चल रही है। वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को कोर्ट में अर्जी देकर सांपों को वन में छोड़ने की अनुमति मांगी जाएगी।
कोर्ट की अनुमति के बाद विष को भी जांच के लिए भेजा जाएगा।