यूपी में बिजली उपभोक्ताओं को लगने वाला है जोर का झटका! 01 रु तक महंगी ……

आपकी जानकारी के लिए बता दें पावर कॉरपोरेशन बिजली उपभोक्ताओं पर ईंधन अधिभार लगाने की तैयारी में है। इस प्रस्ताव के मंजूर होने पर अलग- अलग वर्ग में 28 पैसे से लेकर 1.09 रुपये प्रति यूनिट बिजली महंगी हो जाएगी।

राज्य विद्युत उपभोक्ता परिषद के अध्यक्ष व राज्य सलाहकार समिति के सदस्य अवधेश कुमार वर्मा ने पावर कॉरपोरेशन की ओर से दिए गए प्रस्ताव की भनक लगते ही विद्युत नियामक आयोग में एक लोक महत्व प्रस्ताव दाखिल कर दिया है।

प्रस्तावित ईंधन अधिभार बढोतरी दर—

घरेलू बीपीएल — 28 पैसे प्रति यूनिट
घरेलू सामान्य — 44 से 56 पैसे प्रति यूनिट
कामर्शियल– 49 से 87 पैसे प्रति यूनिट
किसान — 19 से 52 पैसे प्रति यूनिट
भारी उधोग — 54 से 64 पैसे प्रति यूनिट

Share
Now