एकता कपूर को SC से बड़ी राहत, इस वेब सीरीज को लेकर दर्ज की गई थी FIR..

मशहूर निर्माता एकता कपूर को अपनी वेब सीरीज ‘ट्रिपल एक्स सीजन-2’ को लेकर लटकी गिरफ्तारी की तलवार से अंतरिम राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर को वेब सीरीज़ ‘XXX season 2’ में कथित आपत्तिजनक सामग्री के लिए दर्ज एफआईआर में गिरफ्तारी से अंतरिम सुरक्षा प्रदान की है। 

बता दें कि वेब सीरीज़ ‘XXX season 2’ को लेकर एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज वेब सीरीज़ ‘XXX season 2’ के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, भारतीय सेना की वर्दी का अपमान और धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में एफआईआर दर्ज कराई गई है। बिहार और मध्य प्रदेश में एकता कपूर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। वेब सीरीज के प्रसारण के जरिए अश्लीलता फैलाने, धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और राष्ट्रीय प्रतीक चिह्नों के अपमान के आरोप में कपूर समेत तीन लोगों के खिलाफ इंदौर में एफआईआर दर्ज कराई गई है। मामले के नामजद आरोपियों में इस वेब सीरीज की निर्देशक और पटकथाकार भी शामिल हैं।  

इंदौर के अन्नपूर्णा पुलिस थाने के प्रभारी सतीश कुमार द्विवेदी ने बताया था कि यह प्राथमिकी दो स्थानीय बाशिंदों-वाल्मीक सकरगाये और नीरज याग्निक की शिकायत पर आईपीसी की धारा 294 (अश्लीलता) और 298 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) के साथ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम और भारत के राजकीय प्रतीक (अनुचित प्रयोग का निषेध) अधिनियम के संबद्ध प्रावधानों के तहत शुक्रवार रात दर्ज की गई है।

Share
Now