एक्सप्रेस न्यूज भारत ब्यूरो चीफ सुनील दास की खास रिपोर्ट।
कोरबा:- कोरबा जिले में संचालित स्वयं सेवी संस्था एकल अभियान संच केन्द्र देवपहरी द्वारा विद्यालय ग्राम कनसरा के हनुमान मंदिर में दूसरे सप्ताह में भारी बारिश के बीच साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ एवम् आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया,दूसरे सप्ताह के हनुमान चालीसा पाठ के लिए प्रसाद व्यवस्था वॉर्ड पंच (क्रमांक 20) मंगल सिंह कंवर जी द्वारा रहा,आगामी सप्ताह के लिए प्रसाद व्यवस्था के लिए पूर्व उप सरपंच एवम् वार्ड पंच पति परमेश्वर पैकरा द्वारा रहेगा।इस कार्यक्रम में संच समिति सदस्य कृष्णा कुमार कंवर, परमेश्वर पैकरा, श्रवण कुमार,तुलेश्वर, आचार्य सतबीर यादव,संच व्यास पतंग सिंह कंवर,संच प्रशिक्षक चंद्रा कुमार राठिया एवम् ग्राम वासी उपस्थित रहे।इस साप्ताहिक हनुमान चालीसा पाठ कार्यक्रम में ओंकार मंत्र गायत्री मंत्र विजय महा मंत्र हनुमान चालीसा पाठ एवम् हनुमान जी के आरती के पश्चात् प्रसाद ग्रहण के बाद घर जाना मुश्किल हो गया था। बीच में बारिश नही रुकने से भीगते हुए अपने निवास आना पड़ा।
