आपकों बता दें कि किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का आमरण अनशन सोमवार को 35वें दिन में दाखिल हो गया। इसी बीच खनौरी सीमा पर हलचल लगातार तेज हो गई।किसानों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर पंजाब सरकार की ओर से डल्लेवाल को बाॅर्डर से जबरन उठाने का अंदेशा जताते पहरा बढ़ा दिया है। इस मौके एडीजीपी ने कहा कि बातचीत के जरिये ही मसले हल होते हैं, इसलिए बैठकों का दौर जारी है।
पंजाब के पटियाला में खानौरी बॉर्डर पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है, क्योंकि जगजीत दल्लेवाल को विरोध स्थल से जबरन हटाने की आशंका है ¹। यह कदम इसलिए उठाया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया है कि वे स्थिति पर करीबी से नजर रख रहे हैं और आवश्यकता पड़ने पर कार्रवाई करेंगे। जगजीत दल्लेवाल के समर्थकों ने पुलिस की कार्रवाई का विरोध किया है और उन्होंने कहा है कि वे अपने नेता के साथ खड़े रहेंगे।
इस बीच, पुलिस ने विरोध स्थल के आसपास के क्षेत्र में यातायात को प्रतिबंधित कर दिया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है।