महाराष्ट्र के ठाणे (शाहपुर) स्थित आर.एस. दमानी स्कूल से बेहद ही शर्मनाक घटना सामने आई है जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया। दरअसल महाराष्ट्र के ठाणे (शाहपुर) स्थित आर.एस. दमानी स्कूल में, जब स्कूल के बाथरूम में खून के धब्बे पाए गए, तो प्रबंधन ने 5वीं से 10वीं की छात्राओं को सभागार में बुलाकर प्रोजेक्टर से ये तस्वीरें दिखाई और पूछा कि “किसे पीरियड्स हैं?
जिन्होंने हाथ उठाया, उनके अंगूठे का निशान teachers ने दर्ज किया।
जिनका हाथ नहीं उठा, उन्हें एक-एक करके बाथरूम ले जाकर महिला अटेंडेंट द्वारा कपड़े उतरवाकर “पीरियड्स चेक” किया गया
इस अपमानजनक व्यवहार से छात्राओं में मानसिक उत्पीड़न हुआ, जिससे कई छात्राएं खाना छोड़ने लगीं और स्कूल जाना ही न चाहने लगीं ।घटना को जानने के बाद छात्रों के अभिभावक स्कूल पर भारी संख्या में इकट्ठा हुए और उन्होंने प्रदर्शन कर तुरंत कार्रवाई की मांग की, जिससे पुलिस ने गंभीरता से घटना की जांच शुरू की । कुल आठ आरोपियों में प्रिंसिपल, एक अटेंडेंट, दो ट्रस्टीज़ और चार शिक्षिकाएँ शामिल हैं। फिलहाल, केवल प्रिंसिपल और अटेंडेंट ही गिरफ़्तार हुए हैं, अन्य आरोपितों की तलाश जारी है ।
स्कूल को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी विद्यार्थियों और माता‑पिता को गोपनीय तरीके से देने की जिम्मेदारी होती है, न कि सार्वजनिक रूप में शोषण की। यह पेशा और कानून दोनों का उल्लंघन हुआ।