बांका मे शिक्षा विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा जिला शिक्षा पदाधिकारी, बांका कुंदन कुमार के अध्यक्षता में की गई। समीक्षा के क्रम में अपार एवं आधार कार्ड निर्माण कार्य की प्रगति यथा अमरपुर, बांका, बेलहर, बौंसी, धोरैया, फुल्लीडुमर, शंभूगंज एवं कटोरिया की प्रगति संतोषजनक नहीं रहने पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गयी तथा निदेश दिया गया कि प्रत्येक प्रखंड प्रतिदिन प्रति स्कूल 10 छात्रों का अपार एवं आधार कार्ड निर्माण कार्य का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य पूर्ण करायेंगे। सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को अविलंब लंबित जन्म प्रमाण-पत्र के आवेदन को उपलब्ध करा देंगे। सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों को स्कूल ग्रांट की राशि को वितीय वर्ष समाप्ति को देखते हुए व्यय करने का निदेश दिया गया। व्यय में ब्लैक बोर्ड, कमरे, भवन का रंग-रोगन, शौचालय मरम्मति एवं अन्य आवश्यक सामग्री क्रय करने का निदेश दिया गया। बैठक में नीति आयोग अंतर्गत कराये जा रहे असैनिक निर्माण कार्य, नीति आयोग के इंडिकेटर, एफ०एल०एन० किट वितरण की रूप-रेखा, टेक्सट बुक, मशाल कार्यक्रम, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय एवं जनजातीय आवासीय विद्यालय निर्माण हेतु भूमि की उपलब्धता, हाउस होल्ड सर्वे, यू-डाईस एवं पियर लर्निंग कार्यक्रम की समीक्षा की गई तथा आवश्यक निदेश दिये गए। 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के अवसर पर सभी विद्यालयों से अपने पोषक क्षेत्र के अंदर पूर्वाह्न 06:30 बजे प्रभात फेरी का आयोजन कराने का निदेश बी०ई०ओ० को दिया गया। प्रभात फेरी का थीम जल जीवन हरियाली, बाल विवाह, दहेज मुक्त विवाह एवं मद्य निषेध विषय रखने का सुझाव दिया गया। बैठक में विशेष रूप से संजय कुमार यादव, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, स्थापना, राजकुमार राजू, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, एम०डी०एम०, दीपक कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, प्रा०शि० एवं एस०एस०ए०, बांका, नीतीश कुमार, सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी, सैयद जावेद हुसैन, सुनिता कुमारी, मनोहर प्रसाद सिंह, रवीश चंद्रा, सहायक साधन सेवी, मो० सरफराज आलम, सहायक कम्प्यूटर प्रोग्रामर, वीर कुमार, स्टेनोग्राफर, विनय कुमार, कार्यक्रम सहायक, चंदन कुमार, डी०पी०एम० आई०सी०टी०, राणा अमर प्रताप, डॉटा इंट्री ऑपरेटर, मध्याहन भोजन योजना के जिला स्तरीय / प्रखंड स्तरीय सभी कर्मी, सभी बी०पी०एम० एवं पिरामल एवं इन्वोल्व संस्था के प्रतिनिधि एवं अन्य कर्मी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
