बङी खबर — बता दे आयकर विभाग ने तमिलनाडु के द्रमुक सांसद एस जगतरक्षकन के आवास पर छापेमारी की।
इसके साथ ही करीबन 40 इलाकों में आईटी विभाग ने तलाशी अभियान चलाया।
वहीं आयकर विभाग ने बीआरएस पार्टी के सांसद मगंती गोपीनाथ के आवास पर भी छापेमारी की है।
और हैदराबाद में जुबली हिल्स, कुकतपल्ली, गाचीबोवली और अन्य इलाकों में सांसदों के आवासों और दफ्तरों में छापेमारी जारी है।