पूर्व एमएलसी की संपत्ति अटैच करने की तैयारी में ईडी…

लखनऊ

मीडिया सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर.पूर्व एमएलसी की संपत्ति अटैच करने की तैयारी में ईडी.बसपा के पूर्व एमएलसी मोहम्मद इकबाल की संपत्ति अटैच करने की तैयारी.अवैध खनन से नामी,बेनामी संपत्ति खरीदने का आरोप।

सहारनपुर से बसपा से एमएलसी था मोहम्मद इक़बाल।सहारनपुर में एमएलसी की ग्लोकल यूनिवर्सिटी को अटैच करने की तैयारी.700 एकड़ में बनी है ग्लोकल यूनिवर्सिटी।मसूरी में एक आलीशान होटल पूर्व एमएलसी की बेनामी संपत्ति बताया जा रहा है।

सूत्रों के मुताबिक एमएलसी की 2500 करोड़ की संपत्तियां ईडी के निशाने पर।पूर्व एमएलसी की कई बेनामी संपत्तियां ईडी के निशाने पर।
अवैध खनन के मामले में आरोपी है पूर्व एमएलसी मोहम्मद इक़बाल.लकड़ी की टाल और फलों का कारोबार करने वाला मोहम्मद इकबाल बीते 15 सालों में बना सैकड़ों करोड़ का मालिक।

इक़बाल की जांच में आईबी,सीबीआई, ईडी,इनकम टैक्स, सीवीसी, सेबी,डीआरआई, सीबीडीटी,एनजीटी जैसी एजेंसियां शामिल हैं।

आइए जानते हैं कि आखिर कौन है हाजी इकबाल –

सहारनपुरसहारनपुर हाजी इकबाल यूपी के सहारनपुर का रहने वाला है। इकबाल पूर्व में बसपा पार्टी से एमएलसी रह चुका है। इतना नहीं नहीं बल्कि इकबाल का सहारनपुर में एक कॉलेज भी है। वह कॉलेज भी इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है।

पुलिस के अनुसार पूर्व एमएलसी हाजी मोहम्मद इकबाल एक बड़ा खनन माफिया है। पुलिस समय- समय पर उसके खिलाफ कार्रवाई करती रहती है। यहां तक की सीबीआई भी कई बार उसके ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है। अभी हाल ही में इकबाल के संबंधित 4.26 करोड़ से जुड़ा मामला भी सामने आया था।

Share
Now