भारत सरकार ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मद्देनजर पाकिस्तान से सभी प्रकार के सीधे या परोक्ष आयात पर तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। यह निर्णय विदेश व्यापार नीति 2023 के तहत लिया गया है। अब पाकिस्तान से आने वाले किसी भी उत्पाद पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
क्यों लिया गया यह फैसला
वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, यह फैसला राष्ट्रीय सुरक्षा और सार्वजनिक नीति के हित में लिया गया है। विदेश व्यापार महानिदेशालय ने साफ किया है कि अगर किसी मामले में आयात की अनुमति दी जाती है, तो उसके लिए भारत सरकार की विशेष मंजूरी जरूरी होगी। बता दे की भारत और पाकिस्तान के बीच व्यापारिक गतिविधियों पर पूरी तरह से विराम लग चुका है। भारत से पाकिस्तान को भेजी जाने वाली प्रमुख वस्तुओं में कपास, रसायन (केमिकल्स), खाद्य उत्पाद, दवाइयां और मसाले शामिल थे। इसके अलावा चाय, कॉफी, रंग, प्याज, टमाटर, लोहा, इस्पात, चीनी, नमक और ऑटो पार्ट्स जैसी चीजें भी तीसरे देशों के माध्यम से पाकिस्तान को भेजी जाती थीं।
पाकिस्तान पर और बढ़ेगा दबाव
भारत ने इसके अलावा आईएमएफ से पाकिस्तान को दिए गए ऋणों की समीक्षा करने को कहा है और एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल कराने की कोशिश भी शुरू कर दी है। एफएटीएफ की ग्रे सूची में शामिल होने और आईएमएफ के ऋण मंजूरी नहीं देने से पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था को तगड़ा झटका लगेगा।
रिपोर्ट:- कनक चौहान