गुजरात के भरूच में खड़े ट्रक से टकराई ईको कार, 6 लोगों की इलाज के दौरान मौके पर मौत…

भरूच में भीषण सड़क हादसा यह घटना उस वक्त हुई जब ट्रक खड़ी थी और पीछे से टकराई कार जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों को अस्पताल भेजा गया इलाज के क्रम में लोगों की मौत मौत.

जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है…

सूत्रों की माने तो, गुजरात के भरूच में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चों और दो महिलाओं सहित 6 लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि यहां एक ईको कार सड़क पर खड़े ट्रक से टकरा गई इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया इसी दौरान लोगों की मौत हो गई यह हादसा भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर सोमवार देर रात हुआ, जंबूसर पुलिस ने मृतकों के सबों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है.

मृतक और घायल शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करके और घूमकर लौट रहे थे…

यह हादसा सोमवार देररात भरूच के जंबूसर-आमोद रोड पर हुआ। हादसे का शिकार हुए ईको कार सवार सभी लोग जंबूसर के वेडच और पांचकड़ा गांव के निवासी थे। मृतक और घायल शुक्लतीर्थ में चल रहे मेले में दर्शन करके और घूमकर लौट रहे थे कि रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने हादसे का केस दर्ज करके पीड़िता लोगों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी। रिपोर्ट:- अमित कुमार सिन्हा

Share
Now