दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में अचानक भूकंप के तेज झटकों ने लोगों को झकझोर कर रख दिया। खासकर गाजियाबाद, नोएडा और दिल्ली के कई इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिससे लोगों में डर और दहशत फैल गई। कई लोग घरों से बाहर निकल आए और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंतित नजर आए।
अधिकारियों ने अभी तक भूकंप के केंद्र और तीव्रता को लेकर आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन शुरुआती रिपोर्टों में झटकों को तेज बताया गया है। प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों से बचने की अपील की है।