गाजा में भूचाल: लाखों गाजावासियों ने उठाई आवाज, बोले ‘हम न युद्ध चाहते हैं, न हमास….

गाजा में हमास के खिलाफ भारी विरोध रैली निकाली गई है, जिसमें लाखों की संख्या में गाजा के लोग हमास के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए हैं। यह विरोध प्रदर्शन इजरायल और हमास के बीच डेढ़ वर्ष से अधिक समय तक जारी युद्ध के चलते हुआ है, जिसमें अब तक 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं ।

गाजा के लोगों का कहना है कि उन्हें न युद्ध चाहिए और न ही हमास। वे हमास के शासन को समाप्त करने और गाजा पट्टी से हमास आतंकियों को हटने की मांग कर रहे हैं। हमास ने आंदोलनकारियों का दमन करके उन्हें जवाब दिया है।

इजरायल और हमास के बीच जंग शुरू होने की ताजा वजह हमास आतंकियों द्वारा 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर किया गया हमला था। इस हमले में 1200 इजरायली मारे गए थे और हमास ने 238 लोगों को बंधक बना लिया था। इजरायली सेना ने इसके बाद हमास पर जवाबी हमला शुरू कर दिया।

रिपोर्ट:- कनक चौहान

Share
Now