गंगा कटाव के प्रभाव से पड़ रही दरारे,सरकार व प्रशासन को अविलंब ध्यान देने की जरूरत…..

साहिबगंज:-समाजसेवी आकाश पांडेय ने साहेबगंज सदर प्रखंड अंतर्गत चानन में बने सीवरेज प्लांट व चानन गंगा घाट का दौरा किया।आकाश पांडेय ने बताया कि चानन में बने सीवरेज प्लांट के अंदर गंगा कटाव के प्रभाव से पड़ रही दरारे बहुत भयानक हैं,ये आने वाले दिनों में किसी अनहोनी को न्यौता दे रहा हैं।चानन गंगा घाट की भी स्थिति लगभग ऐसी ही हैं यहाँ भी गंगा कटाव के चलते काफी ज्यादा दरारे बन पड़ी हैं,लेकिन अभी भी सरकार व प्रशासन मौन हैं।आकाश पांडेय ने कहा कि सरकार व जिला प्रशासन को अविलंब ध्यान देने की जरूरत हैं।मौके पर कार्तिक वर्मा,चंदन पासवान,आदित्य गुप्ता,रविंदर यादव,रूपेश पासवान सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Share
Now