प्रधान लोगों के डर से तालाब खुदवाने से बच रहे हैं, पशुओं की परेशानी को भी नही समझे..

बाराबंकी: लोगो के डर से नहीं खुदवा रहे तालाब प्रधान पानी पीने में पशुओं को परेशानी ये तालाब ग्राम पंचायत मढ़ी पल्हरी जिला बाराबंकी तहसील फतेहपुर ब्लॉक सूरतगंज का है जो की यह तालाब पहले 3 एकड़ का था अब लोगो ने तालाब कूड़ा कचड़ा और मिट्टी डालकर लोगो ने 1 बीघे का कर दिया है जो की प्रधान जयसिंह लकौड़ा ग्राम पंचायत से शिकायत भी की है तब भी तालाब खुदवाने में असमर्थ है तथा प्रधान से गुजारिश है की जल्द से जल्द तालाब खुदवाए और पशुओं को पानी मिले ताकि पशु प्यासे न मारे हमारे जो अधिकारी है उनसे भी गुजारिश है तालाब को खुदवाने की…

Share
Now