अशोक कुमार श्रीवास की रिपोर्ट
कोरबा//करतला विकासखंड में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव न केवल विद्यार्थियों के स्वागत का अवसर बन रहा है, बल्कि यह पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दे रहा है। इस पुनीत कार्य में जनपद पंचायत करतला के उपाध्यक्ष एवं स्थायी शिक्षा समिति के अध्यक्ष मनोज झा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
मनोज झा द्वारा स्वयं के निजी वाहन से करतला ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले दर्जनों स्कूलों में अब तक 1000 से अधिक पौधे पहुँचाए जा चुके हैं। हर स्कूल में शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें विद्यालय के शिक्षक, स्टाफ, छात्र-छात्राएं एवं ग्रामीणजन सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
पौधारोपण के साथ-साथ श्री झा द्वारा सभी को यह संदेश भी दिया जा रहा है कि पेड़ लगाना जितना जरूरी है, उतना ही जरूरी है उसकी देखरेख और सुरक्षा करना। हर स्कूल में यह अनुरोध किया जा रहा है कि छात्र व शिक्षक मिलकर लगाए गए पौधों की नियमित देखरेख करें ताकि आने वाले वर्षों में ये वृक्ष बनकर पर्यावरण को समृद्ध कर सकें।
हरियर ब्लॉक अभियान के तहत श्री झा का यह प्रयास कोरबा जिले में एक अनूठी पहल के रूप में देखा जा रहा है, जो शिक्षा और पर्यावरण को एक साथ जोड़कर सामाजिक चेतना का उदाहरण प्रस्तुत करता है।
वृक्ष लगाने के साथ साथ झा नवप्रवेशी बच्चों के स्वागत के प्रति संवेदनशील है वो पालक एवं शिक्षक को हर हाल में बच्चों के अनुपस्थित न हो बोल रहे हैं शासन द्वारा शासकीय स्कूलों में जो खर्च किया जा रहा है उसका उपयोग हर हाल में लेने के लिए प्रेरित कर रहे हैं बच्चे शिक्षक पालक सभी श्री झा की बातों को बड़े ध्यान से सुन रहे है कार्यकमों को देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि करतला विकास खंड में शिक्षा के क्षेत्र में कुछ अच्छा होने वाला है
झा जी का यह प्रयास निश्चित रूप से कारगर साबित होगा उनके इस कार्य से क्षेत्र में एक अलग संदेश लोगों तक पहुंच रहा है झा जी द्वारा जिस प्रकार वृक्ष लगाने को लोगों को प्रेरित एवं वृक्षों की सुरक्षा एवं बच्चों की पढ़ाई पर फोकस करते हुए कार्य करा रहे हैं इस प्रयास से निश्चित रूप से शिक्षा हेतु लोग एवं वृक्षों की सुरक्षा हेतु सजग होंगे
करतला,रामपुर, बेहरचुवा नावापारा बोतली नोनदरहा, तुमान लबेद,सोहागपुर, कराई नारा जैसे अनेको संकुल केंद्र मे पौधे लगाए एवं वितरित किये जा चुके है।

