DU ने दूसरी कटऑफ लिस्ट जारी की, जानिए क्या हैं विकल्प

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने अपनी दूसरी कट-ऑफ लिस्ट जारी कर दी हैं। यूनिवर्सिटी में सीट भर जाने की वजह से इसमें कई कोर्स में दाखिला बंद कर दिया गया है। जबकि कुछ प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आवश्यक नंबर में मामूली कमी देखी गई।

लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमेन में तीन विषयों बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी,बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस, और बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स में कटऑफ 100 परसेंट गया है। इन विषयों में दाखिला लेने के इच्छुक छात्रों के 99 परसेंट नंबर होने चाहिए। बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए 99 फीसदी और बीए (ऑनर्स) साइकोलॉजी और बीए (ऑनर्स) पॉलिटिकल साइंस दोनों के लिए 99.75 फीसदी नंबर की आवश्यकता होगी। इसी तरह, बीए (ऑनर्स) पत्रकारिता, जो एलएसआर में 99.50 प्रतिशत की कट-ऑफ पर उपलब्ध थी, दूसरी सूची में 99.25 प्रतिशत पर उपलब्ध है.

Share
Now