शराब के नशे में गाड़ी से स्टंट करते 3 को कुचला, एक की मौत, देंखे वीडियो…..

दिल्ली से सटे गुरुग्राम में आए दिन क्राइम की खबरें सामने आती रहती है। कभी सोसयाटी में बवाल तो कभी सरेआम लोगों की पीटाई का मामला सामने आता रहता है इस बीच कुछ युवकों की मनचली का एक भयानक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बेगुनाह की मौत हो गई।

दरअसल, गुरुग्राम में शराब के नशे में गाड़ी से स्टंट करने पर राह चलते एक बेगुनाह की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गुरुग्राम पुलिस ने स्टंट करने वाले 7 लड़कों को गिरफ्तार कर लिया है। पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी में आप देख सकते है कि कैसे एक तेज रफ्तार कार एक शख्स के उपर चढ़ जाती है जबकि 2 लोग कार की चपेट में आ जाते है।

https://twitter.com/AhmedKhabeer_/status/1590174586091765760?s=20&t=UrdkDf0dyV8uPFDIyKXP8w

दरअसल, एक सफेद रंग की अर्टिगा गाड़ी शराब के ठेके के बाहर खड़े कुछ लोगों को अपनी चपेट में ले लेती है वहीं एक्सीडेंट के बाद गाड़ी चला रहा युवक गाड़ी को लेकर फ़रार हो जाता है। हादसा रविवार रात डेढ़ बजे गुरुग्राम के उद्योग विहार फेज 4 में बनी डिस्कवरी वाइन शॉप के सामने हुआ। पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और स्टंट करने वाली 2 गाड़ियों को भी जब्त कर लिया है। पुलिस ने सौरभ शर्मा, राहुल, मोहित, मुकुल सोनी, लव भारद्वाज, विकास और रवि पुलिस की गिरफ्त में है जबकि एक आरोपी का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

Share
Now