विश्व चैंपियन बनने का सपना फिर टूटा! इंग्लैंड में भारतीय टीम की शर्मनाक हार ! कंगारू के सामने पस्त हुए…….

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) 2023 सीजन दो साल तक चला. इसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया पॉइंट्स टेबल में टॉप पर रही थी, जबकि भारतीय टीम दूसरे नंबर पर रही. इसी के चलते दोनों टीमों को फाइनल खेलने का मौका मिला.

भारतीय टीम लगातार दूसरी बार WTC के फाइनल में पहुंची थी. पिछली बार उसे न्यूजीलैंड के खिलाफ साउथैम्पटन में हार झेलनी पड़ी थी और खिताब जीतने का सपना टूट गया था. मगर WTC के दूसरे सीजन में जब भारतीय टीम फाइनल में पहुंची, तो एक फैन्स को एक बार फिर खिताब जीतने की उम्मीदें जगीं.

पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

मगर पिछली बार की तरह इस बार भी फैन्स का यह सपना टूट गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह फाइनल मुकाबला लंदन के द ओवल में 7 से 11 जून तक खेला गया. इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ था, जब जून में यहां कोई टेस्ट मैच हुआ. मैच में टॉस भारत के फेवर में रहा. कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया.

Share
Now