डोनाल्ड ट्रंप ने कहा जल्द ही अमेरिका कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करेगा करार…

पूरा विश्व इस समय कोरोना वायरस से जूझ रहा है। अमेरिका में भी कोरोना वायरस के मामले निरंतर बढ़ते जा रहे हैं। तो वहीं अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि उनके प्रशासन ने पूरी दुनिया के देशों से कहीं ज्यादा कोरोना के टेस्ट किए हैं। बहरहाल अब खबर है कि अमेरिका जल्द ही कोरोना की वैक्सीन बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना से करार करने वाला है। इसकी पुष्टि स्वयं अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की है।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका कोरोना का टीका बनाने वाली कंपनी मॉडर्ना के साथ एक करार करेगी। इस संबंध में काफी कुछ तय भी कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि इस करार के तहत मॉडर्ना अपनी वैक्सीन की 10 करोड़ डोज अमेरिका को देगी। 
 

इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि अमेरिका में कोरोना की टेस्टिंग दुनिया के बाकी देशों से कहीं ज्यादा हुई है। उन्होंने कहा कि अमेरिका में अब तक 6.6 करोड़ लोगों का कोरोना टेस्ट किया जा चुका है। जबकि डेढ़ अरब की आबादी वाले भारत में 2.4 करोड़ टेस्ट ही किए गए हैं। 

Share
Now