‘मोहब्बत करने वाले डरते नहीं, जो डरते हैं वो मोहब्बत करते नहीं…’, भारत जोड़ो यात्रा में बोले राहुल गांधी

राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का एक वीडियो ट्वीट किया और साथ में लिखा मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते. राहुल ने कहा कि उनके दिल में किसी के लिए नफरत नहीं हैं. राहुल ने यह भी कहा कि BJP वाले अगर दिल से डर मिटा दें तो उनके दिल से भी नफरत गायब हो जाएगी.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों भारत जोड़ो यात्रा पर हैं. इस समय यह यात्रा मध्य प्रदेश में है. ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक सभा के दौरान मोहब्बत के ऊपर भाषण दिया. राहुल ने इसका वीडियो भी ट्वीट किया और साथ में लिखा मोहब्बत करने वाले किसी से नहीं डरते और जो डरते हैं वो मोहब्बत नहीं करते.

राहुल की वीडियो के छोटे हिस्से में वो कहते सुने जा सकते हैं कि उनकी दादी को 32 गोली लगी थीं. उन्होंने कहा, मेरे पिता एक बम धमाके में मारे गए. मेरे खिलाफ हिंसा की गई. जिस दिन मेरे दिल से डर मिट गया उस दिन से मेरे दिल में सिर्फ मोहब्बत है. राहुल ने आगे कहा कि मैं RSS से लड़ता हूं, नरेंद्र मोदी से लड़ता हूं. लेकिन मेरे दिल में नरेंद्र मोदी या आरएसएस के लिए कोई नफरत नहीं है. 

पीएम मोदी और अमित शाह को दी ये सलाह

राहुल ने कहा ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे दिल में कोई डर नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं BJP, नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी कहता हूं कि दिल से डर मिटा दो. नफरत गायब हो जाएगी. आपका यह डर देश का नुकसान कर रहा है.  

राहुल ने दी मोहब्बत की सीख    अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि ये जो हमारे बब्बर शेर आए हैं, यह बब्बर शेर किसी से डरते नहीं हैं. ये देश जो है शेरों का देश है, शेरनीयों का देश है और किसी से डरने की कोई जरूरत नहीं है. मोहब्बत करने वाले कभी नहीं डरते और डरने वाले कभी मोहब्बत नहीं करते. ये है उन में और हम में फर्क. हम डरते नहीं हैं. मोहब्बत करते हैं. ये देश और इस देश के सब धर्म सिर्फ और सिर्फ एक बात सिखाते हैं- डरो मत और अगर डरोगे नहीं तो दिल में नफरत कभी पैदा नहीं हो सकती.

Share
Now