रिपोर्ट: – चंद्रकिशोर पासवान
बखरी बखरी अनुमंडल क्षेत्र के बखरी गांव में एसिड अटैक की घटना के बाद जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। मंगलवार को जिला पदाधिकारी श्री तुषार सिंगला स्वयं पीड़िता के घर पहुंचे और पीड़िता एवं उसके परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली और परिवार को हरसंभव न्याय व सहायता का आश्वासन दिया। इस मौके पर बखरी के अनुमंडल पदाधिकारी संत्री कुमार सौरभ, भूमि सुधार उपसमाहर्ता-सह-प्रभारी पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा किसन कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुंदन सिंह कुमार भी मौजूद थे।
डीएम सिंगला ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि मामले में स्पीडी ट्रायल के माध्यम से आरोपितों के खिलाफ त्वरित व सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी को क्षेत्र में अवैध रूप से बिकने वाले एसिड पर रोक लगाने के लिए सघन जांच अभियान चलाने और दोषियों के विरुद्ध कड़ी दंडात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आदेश भी दिया। जिला प्रशासन की यह तत्परता पीड़िता और उसके परिवार के लिए राहत की बात मानी जा रही है। साथ ही, इस कार्रवाई से समाज में एक सख्त संदेश भी गया है कि महिलाओं के विरुद्ध हिंसा को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
