जिला स्काउट गाइड्स ने पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर निकाली जागरूकता रैली…

विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनाना ही स्काउट गाइड्स का उद्देश्य… अधिवक्ता चितरंजय पटेल

भीषण गर्मी में स्काउट गाइड्स के बच्चों के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर आयोजित जागरूकता रैली तारीफ ए काबिल…अंकित अग्रवाल जिला मुख्य आयुक्त

सक्ती, जिला स्काउट गाइड संघ, सक्ती के द्वारा हीरक जयंती के अवसर पर आज पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर सामाजिक जागरूकता पैदा करने नगर में रैली निकाली गई जिसे मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, नायब तहसीलदार अनंत मैडम, संसद प्रतिनिधि रंजन सिंहा आदि ने आत्मानंद स्कूल से हरि झंडी दिखा कर रवाना किया जो नगर भ्रमण करते हुए सदर प्राथमिक शाला में विसर्जित हुईं जहां समापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अशासकीय विद्यालय प्रबंधक कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि स्काउट गाइड एक शैक्षणिक आंदोलन है जो विद्यार्थियों में चरित्र निर्माण, समाज सेवा और देशभक्ति के मूल्यों को विकसित करता है जिसका उद्देश्य युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनाना है, ताकि वेवअपने समाज और देश के विकास में सकारात्मक योगदान दे सके।
स्काउट के जिला मुख्य आयुक्त अंकित अग्रवाल ने स्काउट गाइड को अपने आशीर्वचन संबोधन में भीषण गर्मी में स्काउट गाइड के बच्चों के द्वारा पर्यावरण एवं जल संरक्षण को लेकर आयोजित जागरूकता रैली तारीफ करते हुए कहा कि स्काउट गाइड विद्यार्थियों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाने के साथ कौशल विकास और सामाजिक सरोकार के साथ समरस जीवनयापन के लिए तैयार करता है ।
इस अवसर पर सासंद प्रतिनिधि रंजन सिंहा ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया तो वहीं पत्रकार अजय अग्रवाल ने स्काउट गाइड्स के द्वारा जन जागरुकता कार्यक्रम को तारीफ ए काबिल बताते उनके सामाजिक सरोकार के कदम को अनुकरणीय बताया। अंत में जिला स्काउट संघ की ओर से अतिथियों का आभार प्रदर्शन करते हुए जिला स्पोर्ट्स ऑफिसर अमर सिंह राज ने बच्चों से अतिथियों के बताए गई बातों को जीवन में उतारने की बात कही तो वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला सचिव भानूलाल महंत, जिला संगठन आयुक्त अधिकारी द्वय रंजिता राज एवं चंद्रकांत राठिया, जिला सचिव भानूलाल महंत, जिला प्रशिक्षण आयुक्त राम नारायण, जिला मीडिया प्रभारी कार्तिक राम यादव, सक्ती विकास खण्ड से दुर्गेश साहू, डभरा से गौतम तिर्की, यूनिट लीडर अनिता खाका, जयंती ख़मारी, शम वर्तक राठिया, खेल सिंह सिदार, जगदीश सिदार, लोकेश्वर जगत के साथ जिले के स्काउट गाइड्स की सक्रिय सहभागिता रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now