नीतिश कुमार मुख्य मंत्री, बिहार के प्रगति यात्रा से लाभ को लेकर जिला पदाधिकारी ने की प्रेस वार्ता

जिला समाहरणालय के मिनी सभागार में जिला पदाधिकारी, बांका श्री अंशुल कुमार की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई। इस दौरान उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा (02 फरवरी 2025) के दौरान की गई घोषणाओं, उनकी स्वीकृति तथा जिले को मिलने वाले लाभ के विषय में विस्तार से जानकारी दी।
जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बांका में मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल का निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए बताया गया कि बांका जिले के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए ₹402 करोड़ 31 लाख की लागत से मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी गई है। यह निर्णय जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं के विस्तार और चिकित्सा शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है।
उनके द्वारा आगे कहा गया कि बांका जिले में अब तक कोई बड़ा सरकारी मेडिकल कॉलेज नहीं था, जिससे मरीजों को इलाज के लिए भागलपुर या पटना जैसे बड़े शहरों की ओर रुख करना पड़ता था। मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना से जिलेवासियों को उन्नत चिकित्सा सेवाएँ स्थानीय स्तर पर ही मिल सकेंगी।

बांका-अमरपुर राज्य उच्च पथ- 25 का चौड़ीकरण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के यातायात और बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए बांका-अमरपुर राज्य उच्च पथ-25 के चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर ₹239 करोड़ 33 लाख की लागत आएगी, जिससे जिलेवासियों को सुगम और सुरक्षित यातायात की सुविधा मिलेगी।

सुल्तानगंज से दर्दमारा बार्डर तक कॉवरिया कच्चे पथ के बगल से गुजरने वाले राज्य उच्च पथ संख्या- 22 का चौड़ीकरण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बताया गया कि सुल्तानगंज से दर्दमारा बॉर्डर तक राज्य उच्च पथ संख्या-22 के चौड़ीकरण की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर ₹385 करोड़ 87 लाख की लागत आएगी, जिससे कांवड़ियों और स्थानीय यात्रियों को सुरक्षित और सुगम यात्रा का लाभ मिलेगा।

अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन, बौंसी में पावर सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में 33 केवी फीडर लाईन का निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी बांका द्वारा बताया गया कि जिले में बिजली आपूर्ति को और मजबूत करने के लिए अमरपुर, बौंसी और बेलहर में विद्युत अधोसंरचना के विकास की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना के तहत अमरपुर में ग्रिड सब-स्टेशन, बौंसी में पावर सब-स्टेशन तथा बौंसी एवं बेलहर में 33 केवी फीडर लाइन का निर्माण किया जाएगा। इस पूरी योजना पर ₹254 करोड़ 73 लाख की लागत आएगी।

कटोरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के शैक्षणिक विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कटोरिया में डिग्री कॉलेज की स्थापना की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर ₹14 करोड़ 52 लाख की लागत आएगी, जिससे स्थानीय विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के बेहतर अवसर मिलेंगे।

रजौन प्रखंड में कतरिया नदी पर बरौनी गांव में एक नया चेक-डैम का निमार्ण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि चेक-डैम की स्वीकृति से भागलपुर और बांका दोनों जिलों के किसानों को लाभ मिलेगा। इस परियोजना पर ₹35 करोड़ 19 लाख की लागत आएगी, जिससे सिंचाई सुविधा बेहतर होगी और जल संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा।

कटोरिया में कुल 200 एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र का विकास की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिले के औद्योगिक विकास को गति देने के उद्देश्य से कटोरिया में 200 एकड़ सरकारी भूमि पर औद्योगिक क्षेत्र विकसित करने की स्वीकृति दी गई है।
इससे क्षेत्र में नए उद्योग स्थापित करने का मार्ग प्रशस्त होगा और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

बाढ़ अवधि में गंगा नदी के अधिशेष जल को बाँका जिला के बदुआ जलाशय (हनुमाना डेम) तथा मुगेर जिले के खड़गपुर जलाशय में लाया जाने कि स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जल संसाधनों के बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से गंगा नदी के अधिशेष जल को बांका जिले के बदुआ जलाशय (हनुमाना डेम) और मुंगेर जिले के खड़गपुर जलाशय में लाने की योजना को मंजूरी दे दी गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना पर ₹1866 करोड़ 11 लाख की लागत आएगी।

बौंसी एवं बाराहाट प्रखंडो में नये प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन का निर्माण की स्वीकृति की जानकारी देते हुए जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि बौंसी एवं बाराहाट प्रखंडों में नए प्रखंड-सह-अंचल कार्यालय भवन के निर्माण की स्वीकृति दी गई है। इस परियोजना पर ₹33 करोड़ 24 लाख की लागत आएगी, जिससे सरकारी सेवाएँ अधिक व्यवस्थित और नागरिकों के लिए सुगम होंगी। मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।

Share
Now