जिला जदयू की बैठक पार्टी कार्यालय में जिलाध्यक्ष भीष्म साहनी की अध्यक्षता में आयोजित….

बगहा स्थित जदयू बैठक का संचालन जिला मुख्य प्रवक्ता राकेश सिंह ने किया। बैठक में 24 नवंबर को प्रदेश नेतृत्व द्वारा निर्देशित ‘समदर्शी नेतृत्व एवं समावेशी विकास के 15 साल बेमिसाल’ विषय पर आयोजित जिला स्तरीय सम्मेलन को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया। यह जिला सम्मेलन बगहा-2 स्थित आरती होटल के सभागार में होना निर्धारित है जिसमें बगहा पुलिस जिला अंतर्गत जिला कमिटी के पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्य गण, प्रखंड कमेटी, पंचायत कमिटी, बूथ अध्यक्ष, सचिव, विभिन्न प्रकोष्ठों के सभी निवर्तमान अध्यक्ष व पदाधिकारी गण सहित प्रमुख कार्यकर्ता गण शामिल होंगे।
सम्मेलन में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री रामसेवक सिंह कुशवाहा, बाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार, बाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह, जिलाध्यक्ष सह विधान पार्षद भीष्म साहनी, पूर्व सांसद कैलाश बैठा, पूर्व विधायक प्रभात रंजन सिंह और निवर्तमान विधान पार्षद राजेश राम आदि नेतागण शामिल होंगे। जिलाध्यक्ष ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में न्याय के साथ विकास की सोच रखने वाली सरकार चल रही है कानून व्यवस्था से लेकर के विकास के अनगिनत काम इस कार्यकाल के दौरान हुए हैं। 15 वर्षों के इस सफल सरकार की उपलब्धियों पर जदयू कार्यकर्ता इस सम्मेलन में चर्चा करेंगे। यह सम्मेलन सफल और ऐतिहासिक होगा जिसमें पार्टी के सभी कार्यकर्ता बढ़-चढ़कर भाग लेंगे। महिला कार्यकर्ताओं की भी अच्छी तादाद रहेगी हम लोग सरकार के इस स्थापना दिवस को उल्लास पूर्वक मनाएंगे। पार्टी द्वारा जनता को भी सरकार की उपलब्धियों से अवगत कराया जाएगा।
बैठक में बाल्मीकि नगर विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह ने भी सभी कार्यकर्ताओं से इस सम्मेलन को सफल बनाने की अपील की और पार्टी को मजबूत करने के लिए सबको मिलजुल कर काम करने का अनुरोध किया। बैठक में बैठक के अंत में जदयू के पूर्व जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद हसमुद्दीन और सिकटा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष राजेश पटेल के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया।
बैठक में जदयू नेता पशुपति गुप्ता, इम्तियाज अहमद, अब्दुल गफ्फार, ओमप्रकाश शाही, रविंद्र पटेल, मुरारी चौधरी, जितेंद्र जयसवाल, संजय मिश्रा, सिंगलदीप गद्दी, जितेंद्र कुशवाहा, सुभाष कुशवाहा, मो0 गयासुद्दीन, आरती देवी, शांति देवी, हेवंती देवी, मेनका देवी, राजू मिश्रा, मो0 निजामुद्दीन, अनिल कुशवाहा, छोटा चौबे, सुरेंद्र बैठा, दयाशंकर गुप्ता, मिथिलेश तिवारी, बिरेंदर राम, सुरेंद्र उराव, चंद्रिका प्रसाद, महेश्वर काजी, चंद्रशेखर बीन और सुरेंद्र गुप्ता आदि उपस्थित रहे।

जिला संवाददाता-राजेश पाण्डेय
पश्चिम चंपारण-बिहार

Share
Now