बांका ने 19 दिसंबर को जिला शिक्षा पदाधिकारी, कुंदन कुमार की अध्यक्षता में बांका जिला अंतर्गत विद्यालयों में आधारभूत संरचना अंतर्गत कराये जाने वाले असैनिक निर्माण कार्य की समीक्षा संबंधित क्रियान्वयन एजेंसी (L.A.E.O.) एवं एस०एस०ए० के अभियंताओं के साथ संयुक्त रूप से की गयी। बैठक में सहायक अभियंता, “स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बांका (L.A.E.O.) से योजनाओं की अगली बैठक में दिए गए निर्देश के कार्य प्रगति की जानकारी ली गई। कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण द्वारा बताया गया कि 73 विद्यालयों हेतु निविदा प्रकाशित की गयी थी, जो 15 लाख से नीचे की योजना है, जिसकी तुलनात्मक विवरणी तैयार कर ली गई है। बताया गया कि आज ही कम से कम 30 विद्यालयों में कार्यादेश निर्गत करने लक्ष्य रखा गया है। शेष हेतु verification की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। यथाशीघ्र संबंधित निविदादाता को भी कार्यादेश निर्गत कर दिया जाएगा। सहायक अभियंता/कनीय अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन, बांका (L.A.E.O.) को निदेश दिया गया कि प्रतिदिन कार्य की प्रगति का प्रगति प्रतिवेदन शिक्षा विभाग, बांका को उपलब्ध करायेंगे।
मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने विद्यालय में कराए जाने वाले असैनिक निर्माण कार्य की की समीक्षा
