बांका मे NEET परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड मे..

बांका (03 मई ):- NEET परीक्षा कदाचारमुक्त एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु संयुक्त ब्रीफिंग प्रभारी जिला पदाधिकारी, बांका और पुलिस कप्तान, बांका की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया ।
परीक्षा को कदाचार मुक्त संपन्न कराने के लिए उड़नदस्ता, जोनल दण्डाधिकारी, स्टैटिक दण्डाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी एवं केंद्राधीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी परीक्षार्थी को प्रातः 11.00 बजे से अपराह्न 01.30 बजे तक परीक्षा केंद्रों में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। इसके बाद 01.30 बजे परीक्षा केंद्रों के द्वार बंद कर दिए जाएंगे।
अनुमंडल पदाधिकारी, बांका अविनाश कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बांका बिपिन बिहारी को संपूर्ण विधि-व्यवस्था का प्रभारी बनाया गया है, जबकि उप विकास आयुक्त, बांका अंजनी कुमार तथा पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) विनोद कुमार को वरीय स्तर पर विधि-व्यवस्था की निगरानी की जिम्मेदारी दी गई है।
परीक्षा के दौरान आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ बनाए रखने हेतु कार्यपालक अभियंता, विद्युत आपूर्ति प्रमंडल, बांका सौरव कुमार को सभी केंद्रों पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। वहीं, कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, बांका को पेयजल व्यवस्था को सुलभ बनाए रखने के आदेश दिए गए हैं।
किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए सिविल सर्जन, बांका अनिता कुमारी को जीवनरक्षक दवाओं से लैस चिकित्सा दल को एम्बुलेंस के साथ नियंत्रण कक्ष में तैनात करने का निर्देश दिया गया है।

मनोरंजन प्रसाद, ब्यूरो चीफ, बांका

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now