प्रखंड कार्यालय बगहा 02 के पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने कहा कि सम्पूर्ण पंचायत में सुखा एवं गीला कचरे को घर के बाहर न फेंक कर इस डिब्बे में ढक कर रखे औऱ सही स्थान पर सुरक्षित रखे !

बाल्मीकिनगर ग्राम पंचायत भवन में आज (डस्ट पीन बॉक्स) कजड़े उठाव को लेकर प्लास्टिक बैग का वितरण किया गया पंचायत भवन में मुखिया जी देख रेख में।

बाल्मीकिनगर पंचायत भवन में मुखिया पन्ना लाल साह ने बताया है कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत जो सपने महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने के लिए भारत सरकार-बिहार सरकार के द्वारा हर सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है और प्रखंड कार्यालय बगहा 02 के पदाधिकारी जयराम चौरसिया ने कहा कि सम्पूर्ण पंचायत में सुखा एवं गीला कचरे को घर के बाहर न फेंक कर इस डिब्बे में ढक कर रखे औऱ सही स्थान पर सुरक्षित रख रखाव के साथ ही बाल्मीकिनगर पंचायत को कचरे मुक्त पंचायत किया जायेगा।

बाल्मीकिनगर पंचायत मुखिया पन्ना लाल साह अपने समक्ष खड़े होकर वार्ड नं 03,04,06 एवं 07 के ग्रामीण को वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित रहे बीडीसी किशोर कुमार, मोहम्मद नफीस मियां, सुरेश राम के साथ ही बाल्मीकिनगर मुखिया उम्मीदवार शमीम मंसूरी, सरपंच उम्मीदवार मोहम्मद मैनुद्दीन के साथ ही गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Share
Now