डस्टबिन वितरण का वितरण

रिपोर्ट ; – चंद्रकीशोर पासवान

बखरी प्रखंड के बागवन पंचायत में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों से संबंधित ग्राम पंचायत राज बागवन के वार्ड संख्या 01,02 में डस्टबिन वितरण किया गया।डस्टबिन वितरण करते हुए माननीय मुखिया श्री योगेंद्र राय ने लोगों से अपील किया कि सभी लोग अलग-अलग डस्टबिन में अलग-अलग कचरा वर्गीकृत करके रखें।और इस कार्य हेतु सभी लोग प्रति माह ₹30 उपयोगिता शुल्क जमा करेंगे।
मौके पर JE रामबरन यादव, भेंडर पवन देव ,स्वच्छता पर्यवेक्षक रामचरण महतो, मनीष कुमार, मनोज सदा, प्रभु सदा, मुन्ना महतो इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Share
Now