सपा रालोद गठबंधन में दरार की चर्चा ? सीट बंटवारे से नाराज जयंत चौधरी किसी भी रैली में नहीं शामिल!!

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी की गठबंधन साथी रालोद के मुखिया जयंत चौधरी सपा प्रमुख अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सीट बंटवारे में देरी की वजह से जयंत अखिलेश से नाराज हैं.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले समाजवादी पार्टी और रालोद के गठबंधन पर संकट के बादल मंडराने की खबर सामने आ रही है. समाचार चैनल एबीपी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी अखिलेश यादव से सीट बंटवारे में देरी को लेकर नाराज हैं और इस वजह से वे करीब एक सप्ताह से किसी भी सपा की रैली में नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में राजनीतिक गलियारों में सपा और रालोद के गठबंधन में फूट को लेकर कयास शुरू हो गए हैं. हालांकि, अभी तक अखिलेश या जयंत चौधरी की ओर से किसी भी तरह की ऐसी आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है लेकिन जयंत का रैलियों से गायब होना कहीं न कहीं सवाल जरूर खड़े कर रहा है.

सूत्रों की मानें तो वेस्ट यूपी में अच्छा खासा प्रभाव रखने वाले जयंत चौधरी से अखिलेश यादव की 36 से 40 सीटों पर सहमती बनी थी जिसके बाद गठबंधन का ऐलान किया गया था. लेकिन अभी तक मात्र 10-12 सीट छोड़कर अखिलेश ने अन्य सीटों के मामले में अपनी ओर से पत्ते नहीं खोले हैं जिसकी वजह से जयंत नाराज बताए जा रहे हैं.

दिवंगत नेता चौधरी अजीत सिंह के बेटे जयंत चौधरी आखिरी बार मेरठ में अखिलेश यादव के साथ रैली में दिखाई दिए थे जिसके बाद वे अलीगढ़ के इगलास में हुई सपा-आरएलडी की रैली में थे लेकिन वहां डिंपल यादव के कोरोना संक्रमित होने की वजह से अखिलेश नहीं पहुंच पाए थे. इगलास की रैली के बाद जयंत किसी भी रैली में अखिलेश के साथ नजर नहीं आए हैं.

प्रियंका गांधी को छोड़कर जयंत चौधरी ने चुने थे अखिलेश यादव

सपा और रालोद के गठबंधन से पहले खबरें थी कि जयंत चौधरी यूपी चुनाव के लिए अपनी पार्टी का कांग्रेस से गठबंधन करेंगे और इस संबंध में उनकी और प्रियंका गांधी वाड्रा के बीच बात भी चल रही हैं. हालांकि, ऐसा कुछ नहीं हुआ और कुछ ही समय बाद जयंत और अखिलेश की मुलाकात के बाद सपा और आरएलडी के गठबंधन की खबरें सामने आ गईं.

Share
Now