4 मंदिरों में तोड़फोड़ कर मूर्तियां क्षतिग्रस्त मामले का खुलासा ! चारों युवक निकले हिंदू! मास्टरमाइंड हरीश केशव व अजय गिरफ्तार….

बुलंदशहर (Bulandshahr) ज़िले के गांव बराल में 4 मंदिरों में मूर्तियों को तोड़ने वालों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज आदि समेत कई बिंदुओं को लेकर जांच की थी. गुरुवार को प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस घटना में मुख्य आरोपी हरीश और शिवम, केशव, अजय को गिरफ्तार किया गया है.

एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि बराल गांव के हरीश शर्मा के घर में आरोपियों ने साजिश रची थी. इस वारदात के पहले आरोपियों ने शराब पी थी. पुलिस अफसर ने कहा कि इसके साथ ही वारदात में इस्‍तेमाल किए गए सब्‍बल को भी जब्‍त किया है. दरअसल यह घटना सोशल मीडिया पर सुर्खियों पर बनी हुई थी. यूजर्स ने इस पर अलग- अलग तरीके से प्रतिक्रियाएं दी थीं. पुलिस ने जांच टीमें बनाकर इस मामले का पर्दाफाश कर दिया है.

Share
Now