‘भारत बंद’ के समर्थन में आए दिलजीत, बोले- जल्द हल हों किसानों के मुद्दे…

किसान आंदोलन का जमकर समर्थन कर रहे पंजाबी स्टार दिलजीत दोसांझ और गिप्पी ग्रेवाल ने 8 दिसंबर को बुलाए गए भारत बंद का समर्थन किया है। हजारों किसान बीते 11 दिनों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए और नए कृषि कानूनों का विरोध कर रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने बंद का समर्थन करते हुए ट्वीट किया, ‘अन्न दाता। भगवान के रूप में आए इन लोगों को आतंकी कहना बंद करो। भारत नाम की अंगूठी में पंजाब एक नग जैसा है। हम सभी अरदास करते हैं कि जल्दी से जल्दी मसला हल हो।’ सोशल मीडिया पर किसान आंदोलन का समर्थन करने के दौरान दिलजीत दोसांझ की कंगना रनौत से ट्विटर पर तीखी बहस हो गई थी। 

यही नहीं हरियाणा-दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर डटे किसानों के बीच भी दिलजीत दोसांझ गए थे। दिलजीत ने आंदोलनकारियों को मंच से संबोधित करते हुए सरकार से अपील की थी, ‘हमारी केंद्र सरकार से एक ही गुजारिश है। हमारे किसानों की मांगों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करें। यहां हर कोई शांति के साथ बैठा है और पूरा देश किसानों के साथ है।’ यही नहीं किसानों को सर्दियों के कपड़े खरीदने के लिए दिलजीत दोसांझ ने एक करोड़ रुपये का दान करने का भी ऐलान किया था।

Share
Now