दिग्विजय सिंह का बड़ा दावा: BJP और AIMIM में सांठ-गांठ एक हिंदुओं को भड़काता….

कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह (Digvijaya Singh) ने बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के बीच साठगांठ के आरोप लगाए हैं. दिग्विजय ने साथ ही असदुद्दीन ओवैसी की फंडिंग का सोर्स भी पूछा जो कि हैदराबाद के सांसद हैं. दिग्विजय ने कहा कि बीजेपी जहां हिंदुओं को भड़काती है तो AIMIM मुसलमानों को भड़काती है. वे एक-दूसरे के पूरक हैं और दोनों पार्टियां मिलकर काम करती हैं.

AIMIM मुसलमानों को भड़काती

दिग्विजय सिंह को कांग्रेस ने इस बार राजगढ़ सीट से टिकट दिया है. शुक्रवार को लोकसभा क्षेत्र के सुसनेर में एक सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि ओवैसी हैदराबाद में खुलेआम मुस्लिमों को भड़काते हैं और वहां बीजेपी हिंदुओं को भड़काती है. आगे सवालियां अंदाज दिग्विजय ने कहा, ”मुसलमानों के वोट काटने के लिए ओवैसी को मैदान में उतारने के लिए पैसा कहां से आता है? वे हमेशा एक साथ राजनीति करते हैं. वे एक-दूसरे के पूरक हैं.”

16 अप्रैल को पर्चा भरेंगे दिग्विजय सिंह


उधर, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह 16 अप्रैल को अपना नामांकन जमा करेंगे. हालांकि नामांकन जमा करने के दौरान दिग्विजय सिंह बिल्कुल भी शक्ति प्रदर्शन नहीं करेंगे. उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि वे शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि शक्ति संचय करें. बता दें कोई भी चुनाव हो, लेकिन नामांकन जमा करने के दौरान प्रत्याशियों द्वारा बड़े ही जोर शोर से शक्ति प्रदर्शन किए जाने की परम्परा रही है.

Share
Now