सड़क दुघर्टना में दिग्ही के महिला की मौत

मृतक महिला के साथ जेएनकेटी मे परिजनकोसी परिमंडल ब्यूरो अमीर आजाद मुरलीगंज मधेपुरा बेतौना से इलाज के लिए मधेपुरा जा रही महिला की अज्ञात बाईक की ठोकर से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार दिग्धी मुरलीगंज वार्ड नंबर 1 निवासी उमेश यादव की 35 वर्षिय पत्नी सुलेखा देवी अपने पुत्री के यहा बेतौना से बाईक पर सवार होकर दमाद के साथ इलाज कराने मधेपुरा आ रही थी। रास्ते में भर्राही थाना क्षेत्र के पररिया रोड चांदनी चौक के पास पिछे से तेज रफ्तार से आ रही बाईक ने ठोकर मारकर फरार हो गया। ठोकर लगने से बाईक सहित दोनों सड़क पर गिर गया। स्थानीय लोगों की मदद से उसे जेएनकेटी मेडिकल कालेज भेज दिया। जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही भर्राही थाना ने मेडिकल कालेज पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा भेज दिया।

Share
Now