Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन द्वारा “पर्यावरण सेवा माह”अंतर्गत वृक्षारोपण आयोजित,,

जयपुर

दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन के “पर्यावरण सेवा माह” के अंतर्गत पिंक पर्ल ग्रुप, जयपुर द्वारा आज दिनांक 5 जुलाई 2025 को आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में लगभग 50 पौधे लगाये गए।

इस पुनीत कार्य में फलदार एवं छायादार वृक्षों का चयन किया गया ताकि पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ भविष्य में उसका सतत लाभ भी समाज को प्राप्त हो सके।

सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता एवं उत्साह सराहनीय रही एवं इस पुनीत कार्य के लिए पिंकपर्ल ग्रुप के अध्यक्ष श्री मुकेश- डिम्पल पाटनी, मंत्री श्री अनिल-भावना जैन, कोषाध्यक्ष श्री पवन सेठी, उपाध्यक्ष श्री विमल सोगानी, सहसचिव श्री अरविंद बिलाला, पूर्व अध्यक्ष श्री मनीष सोगानी, एवं कार्यकारिणी सदस्य श्री मनीष पाटनी, श्री प्रकाश लुहाड़िया एवं ग्रुप के कई सदस्यों वृक्षारोपण कार्यक्रम के उपस्थित रहे। साथ ही इस कार्यक्रम में समाजसेवी एवं ग्रुप सदस्य श्री मनीष जैन रेनी वाले, श्री कपिल जैन ने विशेष सहयोग दिया।

आइए, हम सभी मिलकर इस हरियाली को संजोएं और इसे सुरक्षित भविष्य की नींव बनाएं।

कार्यक्रम के अंत में अध्यक्ष मुकेश पाटनी एवं मंत्री अनिल जैन ने पर्यावरण के संरक्षण के लिए 💚 हरित जयपुर, स्वच्छ जयपुर 💚 का नारा लगाके कार्यक्रम को अंतिमरूप दिया।

सादर
समस्त कार्यकारिणी, दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप पिंक पर्ल, जयपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now