हाल ही में उत्तर प्रदेश सरकार ने कई आईएएस, आईपीएस और पीसीएस अफसरों के तबादले किए थे। इसी लिस्ट में 2012 बैच के पीसीएस अधिकारी अरविंद कुमार सिंह का भी नाम शामिल था। उन्हें बिजनौर से देवरिया भेजा गया था, लेकिन ट्रांसफर ऑर्डर के बावजूद उन्होंने एक महीने से ज्यादा समय तक बिजनौर में ही अपनी कुर्सी नहीं छोड़ी और नए स्थान पर कार्यभार नहीं संभाला। इस लापरवाही को नजरअंदाज नहीं किया गया—मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद नियुक्ति विभाग ने मंगलवार को उन्हें निलंबित कर दिया। बता दें कि अरविंद कुमार सिंह पिछले तीन साल से बिजनौर में एडीएम (वित्त एवं राजस्व) के पद पर कार्यरत थे।
ट्रांसफर के बाद भी नहीं छोड़ी कुर्सी!अब सरकार ने इस बड़े अधिकारी को किया सस्पेंड…
