“क्या दिल्ली के मंत्री प्रवेश वर्मा ने राहुल और प्रियंका गांधी को ‘चुनावी हिंदू’ करार देकर एक बड़ा विवाद खड़ा किया?……”

दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर तंज कसते हुए उन्हें ‘चुनावी हिंदू’ कहा। उनका यह बयान उस समय आया जब उन्होंने महाकुंभ के दौरान राहुल और प्रियंका के न जाने पर सवाल उठाए।

वर्मा ने कहा कि जब चुनाव का समय आता है, तो राहुल और प्रियंका गांधी हिंदू धर्म को लेकर प्रचार करते हैं, लेकिन जब बात धार्मिक आयोजनों की होती है, तो वे उसमें भाग नहीं लेते। उन्होंने यह भी कहा कि महाकुंभ जैसे धार्मिक आयोजन में जाना भारतीय संस्कृति और परंपरा का हिस्सा है, और इस तरह के आयोजनों में शामिल होना एक सच्चे हिंदू का कर्तव्य होना चाहिए।

वर्मा ने यह आरोप भी लगाया कि गांधी परिवार चुनावों के दौरान ही हिंदू धर्म के प्रति अपनी आस्था दिखाता है, लेकिन असल जीवन में उनका धर्म के प्रति कोई गहरा जुड़ाव नहीं है।

यह बयान कांग्रेस पार्टी और गांधी परिवार के लिए आलोचनाओं का कारण बन सकता है, खासकर उन परिस्थितियों में जब राहुल गांधी और प्रियंका गांधी द्वारा धार्मिक आयोजनों में शामिल होने को लेकर पहले भी सवाल उठ चुके हैं।

वर्मा का यह बयान राजनीतिक दलों के बीच धार्मिक मुद्दों को लेकर बढ़ती तकरार को और उग्र बना सकता है, क्योंकि आगामी चुनावों के मद्देनजर ऐसे बयान अधिक महत्व रखते हैं।

Share
Now