Join WhatsApp Group Join WhatsApp Group

धूम धाम के साथ माना गया पत्रकार जावेद गोरी के बेटे हसनैन गोरी का जन्मदिन,


जयपुर,,
राजधानी जयपुर में पत्रकार जावेद गोरी के बेटे हसनैन गोरी का जन्मदिन बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया और हसनैन गोरी का जन्मदिन परिवार ने धूमधाम के साथ सेलिब्रेट किया साथ ही कई और जगह पर सेलिब्रेट किया गया,
आपको बतादें कि हसनैन गोरी जावेद गोरी के छोटे बेटे हैं, इस मौके पर सुबह से ही लोगों ने सोशल मीडिया अन्य माध्यम से जावेद गोरी और उनके बेटे को मुबारकबाद दी,
और बेटे के लिए लंबी उम्र और बेहतर स्वास्थ्य की कामना की ,,
वहीं पत्रकार जावेद गोरी ने शुभकामनाएं देने पर तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया,,

Share
Now