देहरादून में मुस्लिम समाज का बड़ा प्रदर्शन बोले नबी सल. की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं….

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में मुस्लिम संगठनों ने जबरदस्त प्रदर्शन कर सरकार से विरोध दर्ज किया मुस्लिम समाज में नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वालों के ऊपर कठोर कारवाई ना करने की वजह से आक्रोश है । मुस्लिम संगठनों की अगुवाई में रविवार को परेड ग्राउंड मैदान में पैगंबर मोहम्मद साहब पर अशोभनीय ने टिप्पणी और बयान बाजी के खिलाफ भारी भीड़ ने अपना आक्रोश जाहिर किया और कहा कि नबी की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नहीं की जाएगी संगठन में वक्ताओं ने कहा कि महाराष्ट्र के रामगिरी महाराज ने जो टिप्पणी की थी उससे पूरे मुस्लिम समाज में नाराज की है और महाराष्ट्र सरकार ने अभी तक उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है इसको लेकर अभी और तेज आंदोलन किया जाएगा मुस्लिम समाज सब कुछ बर्दाश्त कर सकता है लेकिन नबी की शान में गुस्ताखी नहीं। परेड ग्राउंड के मैदान में लाखों लोगों ने कानून के दायरे में रहकर अपनी आवाज बुलंद करने का संकल्प दोहराया और कहा कि मुस्लिम समाज का उत्पीड़न किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Share
Now