किसानों के लिए धर्मेंद्र का छलका दर्द- कहा…

किसान आंदोलन पर लगातार इंसाफ की गुहार लगा रहे हिंदी सिनेमा के मशहूर अभिनेता धर्मेंद्र ने एक बार फिर अपना दुख जाहिर किया है। उन्होंने ने किसानों के प्रति अपनी सहानुभूति और समर्थन दिखाते हुए कहा कि वह मजूबर हैं। इसके साथ अभिनेता ने ये भी बताया कि उन्होंने किसानों के लिए केंद्र सरकार से भी बात की है लेकिन उनके हाथ मायूसी ही लगी। 

धर्मेंद्र ने  वीडियो भी किया जारी 
धर्मेंद्र ने ट्विटर पर अपनी तस्वीरों का एक मोंटाज वीडियो शेयर किया। इसके साथ उन्होंने लिखा कि सुमैला, इस बेजा चाहत का हकदार, मैं नहीं…मासूमयित है आप सबकी… हंसता हूं हंसाता हूं… मगर…उदास रहता हूं…इस उम्र में कर के बेदखिल… मुझे मेरी धरती से… दे दिया सदमा…मुझे मेरे अपनों ने।दरअसल इस वीडियो काे एक फैन ने बनाया है, जिसमें धर्मेंद्र के हिंदी सिनेमा में अलग-अलग किरदार और रंग नजर आ रहे हैं। 

https://twitter.com/aapkadharam/status/1364064603827675136?s=19
PunjabKesari

दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए: धर्मेंद्र
धर्मेंद्र के इस ट्वीट पर एक यूजर ने जवाब देते हुए लिखा कि  ‘ये थे आप के अपने…जो अपने हक के लिए अभी भी लड़ रहे हैं और…  रोज कई मर रहे हैं..पर अफसोस आज आपके अपने ये नहीं कोई और हैं’ । इस पर अभिनेता ने लिखा ‘पैरी…ये बहुत दुखदायी है…आप नहीं जानते हम ने सेंटर में किस किस से क्या क्या कहा है मगर बात नहीं बनी। बहुत दुखी हैं हम…दुआ करता हूं कोई हल जल्दी निकल आए..ख्याल रखें…आप सभी को प्यार’ 

PunjabKesari
किसानों के  पक्ष में पहले भी बोल चुके हैं अभिनेता
बता दें कि अभिनेता इससे पहले भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं। उन्होंने एक ट्वीट के माध्यम से कहा था कि मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा देखकर काफी दुखी हूं, सरकार को इसका समाधान तेजी से करना चाहिए। एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था  कि सरकार से प्रार्थना है कि किसान भाइयों की समस्या का जल्द ही समाधान निकाल लें।  क्योंकि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। यह देखकर दर्द होता है, हालांकि धर्मेंद्र द्वारा इस ट्वीट को डिलीट कर दिया गया था। इसके बाद उनकी  खूब आलोचना हुई थी। 
PunjabKesari

पंजाब में धर्मेंद्र के परिवार के खिलाफ गुस्सा

पंजाब में उनके परिवार के खिलाफ गुस्सा है। कई किसानों ने धर्मेंद्र सहित पूरे देओल पर‍िवार को पंजाब और हर‍ियाणा में शूट‍िंग नहीं करने देने की बात कही थी। आपको बता दें कि धर्मेंद खुद बीकानेर से भाजपा के सांसद रह चुके हैं। वहीं उनकी पत्नी हेमा मालिनी और बेटा सनी देओल भी सांसद है। यहां तक की अब तक सनी देओल और हेमा मालिनी ने भी इस मुद्दे पर ज्यादा कुछ नहीं कहा है। जबकि सनी देओल तो पंजाब के गुरदासपुर से सांसद है।

Share
Now