धर्मेंद्र की तबीयत हुई खराब!इलाज के लिए बेटे लेकर अमेरिका हुए रवाना…

आपको बता दें सनी देओल को लेकर एक खबर सामने आई है कि धर्मेंद्र को लेकर वह यूएस गए हुए हैं। बता दें वह धर्मेंद्र का ट्रीटमेंट करवाने गये है।

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार, हेल्थ इश्यू की वजह से सनी, धर्मेंद्र को यूएस ले गए हैं। इसके लिए उन्होंने कुछ वक्त के लिए गदर 2 के प्रमोशन तक रोक दिए हैं। धर्मेंद्र और सनी देओल करीब 20 दिनों तक वहां रुकेंगे या फिर तब तक जबतक ट्रीटमेंट चले।

एक सोर्स के मुताबिक, 87 वर्षीय धर्मेंद्र को सेहत से जुड़ी कुछ परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है। इसलिए सनी देओल उन्होंने ट्रीटमेंट के लिए यूएसए ले गए हैं। हालांकि, चिंता करने जैसी कोई बात नहीं है। धर्मेंद्र देओल को आखिरी बार ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में देखा गया था।

इस मूवी में शबाना आजमी के साथ उनके लिप लॉक सीन ने काफी तूल पकड़ी थी। 80 पार की उम्र में भी काम कर रहे धर्मेंद्र की झोली में और भी फिल्में हैं।

Share
Now