दरोगा की वर्दी में युवती की धांसू रील वायरल! बैकग्राउंड में चल रहा है गाना !DCP ने दिए जांच ….

उत्तर प्रदेश के कानपुर से एक वीडियो वायरल हुआ है. इसमें एक युवती दरोगा की वर्दी पहनकर रील बनाती दिख रही है. घटना के संज्ञान में आने के बाद कमिश्नर ने इसके जांच के आदेश दिए हैं. बता दें, यूपी के डीजीपी ने पुलिसकर्मियों पर सोशल मीडिया पर रील पोस्ट करने पर रोक लगाई हुई है.

बावजूद इसके कानपुर पुलिस के दरोगा की वर्दी को इस्तेमाल कर एक युवती ने रील बनाकर इस्टाग्राम पर अपलोड की है. बताया जा रहा है कि यह वर्दी दरोगा जुगल किरोश की है, जो पहले से ही अपनी हरकतों के कारण पुलिस लाइन से अटैच हैं.

महिला ने दरोगा के बैच सहित वर्दी में जो फोटो डाली है, उसमें पीछे बैकग्राउंड म्यूजिक चल रहा है. इसके शब्द कुछ इस तरह है “उतने का जूता पहने हैं हम, जितने की तेरी कार है. तुझे गाड़ी सहित खींच ले जाएंगे. मेरे पास थार है”.

पहले से ही हैं लाइन हाजिर, अब रील से बढ़ेगी मुश्किल

कानपुर कमिश्नरेट में तैनात दरोगा जुगल किशोर हमेशा चर्चाओं में बना रहता है. कैंट थाने में तैनाती के दौरान इनको थाना प्रभारी की शिकायत पर लाइन हाजिर कर दिया गया था. अब अपनी वर्दी का दुरुपयोग होने और एक महिला के साथ आपत्तिजनक अवस्था में फोटो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद दरोगा की मुश्किलें और बढ़ गई हैं.

Share
Now