पेयजल लाइनों के निर्माण पर धन सिंह नेगी ने किए सवाल…..

जल जीवन मिशन के तहत हो रहे पेयजल लाइनों के निर्माण पर विधायक धन सिंह नेगी ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जल जीवन मिशन के तहत बिना योजना के कार्य हो रहा है। अधिशासी अभियंता से लेकर अवर अभियंता तक साइट पर नहीं जा रहे हैं जिस कारण ठेकेदार मनमाने तरीके से गलत कार्य कर रहे हैं। विधायक ने गलत हो रहे कार्यो की जांच के आदेश दिए हैं। गुरूवार को विकास भवन में जल जीवन मिशन के तहत हो रहे कार्यो की समीक्षा बैठक में टिहरी विधायक धन सिंह नेगी ने कहा कि जल जीवन मिशन बेहद अहम प्रोजेक्ट है। लेकिन अधिकारियों की लापरवाही से गलत कार्य हो रहे हैं। जल संस्थान, जल निगम के अधिशासी अभियंता, सहायक अभियंता और अवर अभियंता कोई भी साइट पर नहीं जा रहे हैं।

जिस कारण ठेकेदार ग्रामीणों की अनदेखी कर गलत लाइनें बिछा रहे हैं। जहां पर पहले से लाइन बिछी है वहां पर भी लाइनें बिछाई जा रही है। विधायक ने कहा कि सुरकंडा पंपिंग योजना और बनाली पंपिंग योजना का  वह कुछ दिन बाद निरीक्षण करेंगें। उन्होंने चंबा पेयजल निगम के अधिशासी अभियंता आलोक कुमार को कहा कि जल्द से जल्द दोनों येाजनाओं में पानी की आपूर्ति कराई जाए। जाखणीधार की कोश्यार ताल पपिंग योजना में अभी पेयजल लाइन ने बिछाए जाने पर भी विधायक नाराज नजर आए

Share
Now