DGP बता रहे थे लड़कियों को घर वालों की मर्जी से शादी करने के फायदे। और दरोगा जी ने तुरंत कर ली घरवालों की बिना मर्जी Love Marriage…

पटनाः बिहार में प्रेम विवाह (Love Marriage) अब कोई नई बात नहीं है. अगर खबरों को देखें तो ऐसे मामले रोजाना सामने आते रहते हैं. कई बार मां-बाप शादी के लिए मान जाते हैं तो कई बार लड़कियां घर छोड़कर चली जाती हैं. ऐसे में बिहार के डीजीपी एसके सिंघल (SK Singhal) ने गुरुवार को समस्तीपुर में नीतीश कुमार के ‘समाज सुधार अभियान’ कार्यक्रम में एक बयान दे दिया कि लड़कियां अपने मन से घर न छोड़ें. इसके दुखद परिणाम आते हैं. एक तरफ डीजीपी समस्तीपुर में यह बयान दे रहे थे और दूसरी ओर सिवान में दारोगा जी ने अपनी प्रेमिका से मंदिर में शादी रचा ली.

दरअसल, प्रेम विवाह का मामला सिवान और गया से जुड़ा हुआ है. प्रशिक्षु दारोगा राहुल कुमार ने अपनी प्रेमिका के साथ सिवान के महराजगंज थाना परिसर में स्थित थानेश्वर मंदिर में गुरुवार को शादी की है. इस दौरान स्थानीय पत्रकार और पुलिसकर्मी बाराती-सराती दोनों के ही रूप में दिखे. शादी के बाद मौके पर मौजूद लोगों के बीच लड्डू बांटा गया. अब दारोगा की इस अनोखी शादी की सिवान समेत राज्य भर में चर्चा हो रही है

Share
Now