चित्रकूट में सड़क मार्ग से प्रयागराज से आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को शनिवार को दिन से लेकर रात तक परेशान होना पड़ा। दिनभर वाहन सड़क पर रेंगते रहे। भीड़ से धर्मनगरी के प्रमुख मार्गों पर हर घंटे जाम लगता रहा। प्रयागराज से आने वाले वाहनों के रेले की वजह से शाम छह बजे से रैपुरा से शिवरामपुर के बीच 19 किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
बात दे की महाकुंभ के कारण हर दिन धर्मनगरी लाखों श्रद्धालु आ-जा रहे हैं। इस कारण जिला मुख्यालय सहित विभिन्न स्थानों पर जाम लग रहा है। जाम से निजात पाने के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं किए गए। इससे श्रद्धालु घंटों परेशान रहते हैं। यदि जाम से निपटने के लिए ठोस रणनीति बनाई गई होती तो लाखों श्रद्धालुओं को इतना परेशान नहीं होना पड़ता।
वही एसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि जाम की स्थिति से निपटने के लिए हर छोटे बड़े बाईपास का प्रयोग हो रहा है। मंदाकिनी पुल संकरा होने से कुछ समस्या आती है, लेकिन भौरी से लेकर शिवरामपुर व भरतकूप के पास सड़क के बीच पर सिपाहियों को खड़ा कर यातायात नियंत्रित किया जा रहा है। पुलिस कर्मियों की डयूटी मेला को देखते हुए 12 घंटे कर दी गई है।
रिपोर्ट:- कनक चौहान