अरबपति फैमिली से होने के बावजूद, अंबानी परिवार की बहु श्लोका करती है ये काम..

देश के सबसे रईस शख्स मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी की शादी श्लोका मेहता से 9 मार्च 2019 को हुई थी. अंबानी परिवार वैसे तो हमेशा सुर्खियों में बना रहता है, लेकिन आकाश अंबानी से शादी के पहले श्लोका के बारे में लोगों को ज्यादा नहीं मालूम था. 2016 श्लोका और उनकी दोस्त मनीती मोदी ने मिलकर ConnectFor NGO की शुरुआत की, जिसे एशिया के सबसे बड़े क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म Ketto की ओर से बेस्ट स्टार्टअप का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

श्लोका मेहता देश के दिग्गज हीरा कारोबारी रशेल मेहता की बेटी हैं. देश के सबसे बड़े कारोबारी घराने की बहू होने के साथ साथ वो एक बिजनेस वुमन हैं. वो रोजी ब्लू फाउंडेशन के डायरेक्टर के तौर पर काम कर रही हैं. इसके साथ ही वे ConnectFor की को-फाउंडर भी हैं जो कि एक NGO है. आकाश और श्लोका मेहता चार साल की उम्र से ही साथ हैं, दोनों ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई की है. इसके बाद श्लोका मेहता ने 2009 में न्यू जर्सी के प्रिंसटन यूनिवर्सिटी से आगे की पढ़ाई की. वो लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से लॉ में मास्टर्स भी हैं.

Share
Now