उपचुनाव को लेकर डिप्टी सीएम का तंज बोले- समर्थन की भीख मांगती दिख रही सपा…

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले की घोसी विधानसभा सीट पर पांच सितंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए रविवार को भाजपा ने रैली का आयोजन किया।

घोसी तहसील के सरायसादी में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में आयोजित जनसभा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने हुंकार भरी।

उन्होंने समाजवादी पार्टी पर जमकर व्यंग्य बाण छोड़े। वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर, कैबिनेट मंत्री एके शर्मा और अनिल राजभर समेत कई मंत्रियों ने सपा पर हमला बोला।

जनसभा से इतर मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि भाजपा ही वर्तमान और भाजपा ही भविष्य है।

सपा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 400 सीट जीतते-जीतते उनके पार्टी में भगदड़ मच गई। विधायक दारा सिंह चौहान ने इस्पीफा दे दिया, क्योंकि सपा में गुंडे और माफिया हैं।

वहीं सपा को कांग्रेस के समर्थन पर बोले कि कांग्रेस के समर्थन देने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। सपा समर्थन की भीख मांगती दिख रही है

जनसभा को संबोधित करते हुए सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि दूसरों को दलबदलू बोलने वाले समाजवादी पार्टी वाले सबसे बड़े दलबदलू हैं।

सपा की सरकार बनाने में जिन लोगों ने भी सहयोग किया उनके साथ छल किया गया। पिछड़े के नाम पर सपा वालों ने सिर्फ एक जाति का भला किया और अन्य जातियों के साथ छल किया। सुभासपा अध्यक्ष ने दावा किया की भाजपा प्रत्याशी 50 हजार से अधिक मतों से चुनाव जीतेंगे। 

वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष डा.  संजय निषाद ने कहा की आज चुनावी भाषण सुनने का समय नहीं है बल्कि अपनी भाषा में वोट मांगकर अपने प्रत्याशी को भरी मतों से विजयी बनाना है। यह चुनाव एक-एक कार्यकर्ता लड़ रहा है। हमारे लोगों को भाजपा सरकार में अपना अधिकार मिल रहा है और मिलेगा। विरोधी दल की सरकारों ने हमारे हिस्से की लूट कर अपने लोगों को फायदा पहुंचाया।

वहीं कैबिनेट मंत्री एके शर्मा ने कहा कि आज की इस विशाल जनसभा को देखकर विरोधी हतोत्साहित हो जाएंगे।

 इस मौके पर कृषी मंत्री सूर्यप्रताप शाही, मंत्री दयाशंकर सिंह, विजय लक्ष्मी गौतम, गिरिशचंद यादव, हरिनारायन राजभर, उपेंद्र तिवारी, मनोज राय, शकुंतला चौहान, उमेशचंद पाण्डेय, अरुण राजभर आदि मौजूद रहे। 

Share
Now