स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों से नाराज डिप्टी सीएम। कहा मेरे पीछे क्यों हुए तबादले ACS से बोले पूरी रिपोर्ट और कारण भी ….

यूपी में स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर खुद डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई है। उन्होंने के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से हर तबादले का कारण सहित पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा है।

स्वास्थ्य विभाग में हुए तबादलों पर सवाल उठ खड़े हुए हैं। खुद उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसे लेकर नाराजगी जताई है। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद से हर तबादले का कारण सहित पूरा विवरण उपलब्ध कराने को कहा है। संबद्धीकरण वाले सभी चिकित्साधिकारियों की सूची भी मांगी है। दरअसल, इस बीच डिप्टी सीएम हैदराबाद बीजेपी मीटिंग में गए थे।

अपर मुख्य सचिव को भेजे पत्र में उपमुख्यमंत्री पाठक ने कहा है कि मेरे संज्ञान में लाया गया है कि वर्तमान सत्र में जो भी स्थानांतरण किए गए हैं, उनमें स्थानांतरण नीति का पूर्णत: पालन नहीं किया गया है। जिन-जिन का स्थानांतरण किया गया है, उन्हें ट्रांसफर किए जाने का कारण स्पष्ट करते हुए उनका संपूर्ण विवरण उपलब्ध कराया जाए। डिप्टी सीएम ने कहा है कि लखनऊ सहित प्रदेश के अन्य जनपदों में स्थित बड़े अस्पतालों से बड़ी संख्या में डॉक्टरों को हटा दिया गया है लेकिन उनकी जगह किसी की नियुक्ति नहीं की गई है जबकि इन अस्पतालों में विशेषज्ञ डॉक्टरों की पहले से कमी है।

उन्होंने कहा है कि प्रदेश की राजधानी होने के कारण लखनऊ में हर जिले से मरीजों को रेफर किया जाता है। इसके बावजूद लखनऊ सहित कई जिलों के प्रमुख अस्पतालों से बड़े पैमाने पर डॉक्टरों के तबादले किए गए। उन्होंने पूछा कि ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था सुचारू रखने को क्या किया जा रहा है, इसका भी विवरण दें। जिन डॉक्टरों का स्थानांतरण किया गया है, क्या यह सत्यापित कर लिया गया है कि स्थानांतरित डॉक्टरों से पहले से वहां उस जिले, मंडल या अस्पताल में कोई चिकित्साधिकारी तैनात नहीं है।

Share
Now