उप मुख्य मंत्री अरुण साव ने अधिवक्ताओं के साथ सुनी मन की बात…

संवाददाता जीके कुर्रे जिला सक्ति छत्तीसगढ़

वकील अपने प्रतिभा से वकालत के क्षेत्र में सम्मान हासिल करें…अरुण साव, उप मुख्यमंत्री

वकील अपनी प्रतिभा के बलबूते पर वकालत के क्षेत्र में सम्मान अर्जित करें तथा समाज के साथ राष्ट्र के प्रगति में अपना योगदान सुनिश्चित करें, यह बात उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने अपने निवास पर अधिवक्ताओं को बताते हुए कहा कि अधिवक्ता समाज के बुद्धजीवी वर्ग से हैं जिनका आजादी से अब तक देश को दिशा देने में महती योग दान रहा है।
विदित हो कि आज उप मुख्य मंत्री निवास में प्रधान मंत्री का महत्वाकांक्षी कार्यक्रम मन की बात में अरुण साव ने अधिवक्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उद्बोधन को सुना तथा मोदी जी के मन की बात 21वें संस्करण को प्रेरणादायक बताते हुए सबसे आत्मसात करने का आग्रह किया।
यह जानकारी देते हुए चितरंजय पटेल अधिवक्ता ने बताया कि आज इन पलों में सक्ती के अतिरिक्त शासकीय अधिवक्ता उदय वर्मा के साथ सक्ती न्यायालय में नोटरी के 4 अतिरिक्त पद स्वीकृत करने संबंधी मांग पत्र दिया गया। इस अवसर पर सभी जिलों से शासकीय अधिवक्ता एवं भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ के प्रतिनिधि प्रदेश संयोजक जयप्रकाश चंद्रवशी के साथ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share
Now