देवबंद पुलिस ने अवैध पशु कटान करते हुए 6 लोगों को गिरफ्तार कर, भेजा जेल….

देवबंद कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला अबुल माली के एक मकान में छापा मारकर पशुओं का अवेध कटान कर रहे 6 लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि दो मौका पाकर फरार होने में सफल हो गए पुलिस ने मौके से कटान के उपकरण बरामद किए हैं मंगलवार को पुलिस ने सुफियान के घर मोहल्ला अबुल माली छापा मारा यहां यह लोग पशुओं का अवैध कटान करते मिले अचानक अचानक पुलिस को देख मौके से भागने लगे लेकिन पुलिस ने पीछा कर कुछ दूरी से उन्हें गिरफ्तार कर लिया

Share
Now